अयोध्या: नगर निगम की भारी चूक से एक सफाई कर्मी की मौत, 2 बेहोश

2021-03-28 4

अयोध्या जिले के नगर निगम में बिना आवश्यक सुरक्षा उपकरणों के सीवर लाइन की सफाई हेतु सीवर टैंक में उतरे तीन सफाईकर्मी में जहरीली गैस के कारण हो गए बेहोश एक सफाईकर्मी मनोज सिंह को श्रीराम चिकित्सालय में चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया है जबकि दो बेहोश सफाईकर्मियों का अभी भी श्रीराम हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। नगर निगम अयोध्या ने सीवर लाइन की सफाई के लिए एक प्राइवेट कंपनी तोशीवा को सीवर की सफाई करने का दे रखा है ठेका,सीवर लाइन साफ करने के लिए बिना सुरक्षा उपकरण के सीवर टैंक में उतरे कर्मी जिससे घटी घटना कम्पनी के मैनेजर व ड्राईवर के बयान में दिखा विरोधा भास प्राप्त जानकारी के अनुसार सभी मजदूर हमीरपुर दिल्ली व अयोध्या के रहने वाले हैं। यह हादसा नयाघाट क्षेत्र में तुलसीउद्यान के निकट मुख्य मार्ग पर सीवर टैंक की सफाई करने के दौरान हुआ है। नगरनिगम की भारी चूक के कारण 1सफाईकर्मी को अपनी जान गंवानी पड़ी और दो मजदूरों की जान अधर में लटकी हुई है।सी ओ अयोध्या राजेश राय ने मामले में दिया जानकारी।

Videos similaires