शाजापुर। कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए नाक तक मास्क आवश्यक रूप से लगायें, बार-बार हाथों को धोते रहे, सेनेटाईजर का आवश्यक रूप से उपयोग करें तथा कार्य करते वक्त भी सोशल डिस्टेसिंग का पालन करें। सभी दुकान एवं संस्थानों के मालिको/प्रबंधको को निर्देशित किया जाता है कि वे उपरोक्तानुसार कार्यवाही का पालन सुनिश्चित करावें। मास्क की जागरूकता हेतु विभिन्न सामाजिक, धार्मिक संगठनों की सेवाएँ ली जाने का निर्णय लिया गया तथा विभिन्न मंदिर, ट्रस्ट से भी अनुरोध किए जाने का निर्णय किया गया कि वे निःशुल्क मास्क एवं सैनेटाईजर का वितरण जनहित में करवाएं तथा इसी प्रकार अन्य संगठनों को भी सार्वजनिक स्थानों पर निःशुल्क मास्क एवं सैनेटाईजर वितरण हेतु प्रेरित किया जाने का निर्णय लिया गया।