प्रयागराज। प्रधानमंत्री आवास योजना में धांधली करने वाले अधिकारियों पर भारत सरकार का कड़ा एक्शन, एफआईआर के दिए निर्देश सांसद संगम लाल गुप्ता ने लोकसभा के शून्यकाल में उठाया था धांधली का मुद्दा सांसद की शिकायत को भारत सरकार ने गम्भीरता से लेते हुए जांच टीम भेजकर कराया था स्थल परीक्षण शिकायत सत्य पाए जाने पर भारत सरकार ने राज्य सरकार को बी०डी०ओ०, फंड ट्रांसफर करने वाले अधिकारी, सर्वेक्षण अधिकारी आदि पर कड़ी कार्यवाही हेतु एफआईआर के दिए निर्देश सीडीओ पर भी उक्त अधिकारियों के धांधली की जानकारी होने पर कार्यवाही न करने के कारण शो काज नोटिस की लटकी तलवार कार्यवाही के नोटिस आने बाद से पूरे प्रदेश के अधिकारियों मे मचा हड़कम्प, भारत सरकार आवास घोटाले से है काफी नाराज सांसद ने प्रेस वार्ता में बताया कि उन्हें क्षेत्र भ्रमण के दौरान ग्रामीणों द्वारा उक्त शिकायते बराबर मिल रही जिसे लोकसभा में कार्यवाही हेतु की थी मांग