Amid rise in coronavirus infections, Civil Aviation minister Hardeep Singh Puri on Saturday said that there is no intention to curtail flight services in the near term. "No intention of curtailing flight services, we've been further reopening it," Puri said
कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच नए सिरे से देश के अलग-अलग शहरों में धारा-144, कर्फ्यू और लॉकडाउन की घोषणा की जा रही है. एक राज्य से दूसरे राज्य जाने पर कोविड नेगेटिव रिपोर्ट की मांग की जा रही है. इस बची सिविल एविएशन मिनिस्टर हरदीप सिंह पुरी ने साफ कर दिया है कि सरकार डमेस्टिक एयर सर्विस पर रोक लगाने के बारे में सोच भी नहीं रही है. उन्होंने कहा कि सरकार एयर सर्विस को और ज्यादा खोलने पर विचार कर रही है.
#Coronavirus #HardeepSinghPuri #AirIndia #OneindiaHindi