लखीमपुर खीरी:- कल दिनांक 28.03.21 को होली व शब्बे बारात के पर्व को दृष्टिगत रखते हुए हीरालाल धर्मशाला व संकटादेवी चौराहा व हमदर्द तिराहा व अस्पताल तिराहा व सदर चौराहा की तरफ जाने वाले वाहनों का आवागमन समय प्रात: 09:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक पूर्णत: बन्द रहेगा। होली व शब्बे बारात के दृष्टिगत पुलिस की जनता से अपील- 1. बाजार में कम से कम वाहन लेकर आयें जिससे भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर जाम की स्थिति से बचा जा सकें। 2. मोटरसाइकिल चलाते समय हेल्मेट का प्रयोग करें। 3. नशे की हालत में वाहन न चलायें। 4. तीन सवारी बैठाकर मोटरसाइकिल न चलायें। 5. तेज गति से वाहन न चलायें।