शाजापुर। सारंगपुर रेलवे अंडर ब्रिज के पास शुक्रवार शाम को दो ट्रकों की टक्कर हो गई थी। हादसे के बाद से घटनास्थल से दोनों और लंबे जाम की स्थिति बनी हुई है। दरअसल यहां पर सिंगल लाइन से ही ट्रैफिक का आवागमन होता है। सड़क हादसा होने के बाद काफी समय तक क्षतिग्रस्त ट्रक सड़क पर ही डले रहे। जिसके कारण आवागमन बंद हो गया और दोनों और वाहनों की कतार लग गई थी। सुनेरा थाना प्रभारी सौरभ शर्मा का कहना है कि क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवा दिया था किंतु हादसे के बाद से लेकर क्षतिग्रस्त वाहन हटवाने के बीच के समय में फोरलेन पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई थी। सिंगल लाइन से वाहनों का आवागमन हो रहा है लंबी कतार होने के कारण वाहनों को निकलने में समय लग रहा है। कुछ घंटे बाद यातायात व्यवस्था सुचारू और सामान्य होने की संभावना उन्होंने जाहिर की है।