शाजापुर। जिले के अकोदिया थाना क्षेत्र के ग्राम छीलोचा से एक नाबालिग बालिका 25 मार्च को गायब हो गई। मामले में परिजन ने अकोदिया थाने में शिकायत दर्ज कराई है। परिजन ने एक युवक पर बालिका को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले जाने का शंका जाहिर की है। इस पर पुलिस ने शंका के आधार पर आशीष मालवीय निवासी गल्ला मंडी के खिलाफ अपहरण की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि नाबालिग बालिका और संबंधित युवक की तलाश की जा रही है।