चेन्नई सुपककिंग्स अब आईपीएल के लिए मुंबई पहुंच गई है. धोनी ब्रिगेड ने पहले चेन्नई में अपना प्रैक्टिस कैंप लगाया था जिसमें कप्तान समेत कई सारे खिलाड़ी मौजूद थे. अब चेन्नई सुपरकिंग्स के चिन्ना थाला सुरेश रैना टीम स जुड़ गए हैं. चेन्नई सुपरकिंग्स ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक फोटो शेयर की है जिसमें सुरेश रैना अपने होटल के कमरे में हैं. चेन्नई सुपरकिंग्स आईपीएल 2021 का पहला मैच 10 अप्रैल को मुंबई में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ होने वाला है. सीएसके को मुंबई में अपने शुरुआती पांच मैच खेलने हैं. तीन बार की चैंपियन टीम सीएसके को 10 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अपना पहला मैच खेलना है. इसके बाद उसे 16 अप्रैल को पंजाब किंग्स, 19 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स, 21 अप्रैल को कोलकाता नाइट राइडर्स और 25 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का सामना करना है. पिछला साल चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए अच्छा नहीं गया था और उन्होंने सातवें स्थान पर लीग का अंत किया था.