कलेक्टर के निर्देश के बाद भी स्वच्छता पर नही ध्यान

2021-03-27 7

शाजापुर। कलेक्टर दिनेश जेन गत दिनों सलसलाई के मेन बाजार स्थित उप स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे थे। जहां आसपास कचरा और कीचड़ देख काफी नाराज हुए थे। उन्होंने कहा था कि बस स्टैंड का मेन रोड तो साफ़ है पर यहां व्यवस्था ठीक नही है। उन्होंने एसडीएम शाजापुर एसएल सोलंकी को सुधार कराने के निर्देश दिए थे। किन्तु 3 दिन बीतने के बाद भी हालात वही हैं। जिम्मेदारों के इस रवैये से लोगों में नाराजगी है।

Videos similaires