शुजालपुर में 4 दिन में सामने आए 28 कोरोना संक्रमित

2021-03-27 4

शाजापुर। शुजालपुर बीते चार दिन में शुजालपुर मंडी-सिटी व आसपास के इलाके में कुल 28 कोरोना मरीज सामने आए है। नए मरीज सामने आने के बाद भी शहर में सिर्फ सायरन बजाने की औपचारिकता करते हुए कोरोना को भगाने की कोशिश की जाती रही।  सिविल अस्पताल की कोरोना सेल से मिली जानकारी के अनुसार 23 मार्च को 4, 24 मार्च को 12, 25 मार्च को 8, 26 मार्च को 4 इस तरह कुल 4 दिन में 28 संक्रमण के नए केस सामने आए हैं। शुक्रवार को रेलवे कॉलोनी शुजालपुर निवासी इंजीनियर, केवड़ा खेड़ी निवासी ग्रामीण, सटेंडी निवासी युवक व पंजाबी मोहल्ला निवासी व्यापारी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई।

Videos similaires