समर्थन मूल्य पर खरीदी: केंद्र की क्षमता के अनुसार 10 से लेकर 20 किसानों को बुलाया गया है

2021-03-27 5

शाजापुर। जिले में समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी का आज से शंखनाद होगा। कोरोना के साए में हो रही खरीदी के दौरान दो गज की दूरी के नियम का पालन हो इसके लिए कम ही किसानों को बुलावा भेजा गया है। केंद्रों पर शुरुआत में केंद्र की क्षमता के अनुसार 10 से लेकर 20 किसानों को बुलाया गया है। मौसम की अनुकूलता व पानी की पर्याप्त उपलब्धता के चलते इस बार जिले में विभिन्न फसलों का रकबा दो लाख 50 हजार हेक्टेयररहा है। अकेले गेहूं का रकबा 1 लाख 90 हजार हेक्टेयर है। जबकि चना फसल जिले में 38 हजार हेक्टेयर में बोई गई है। वर्तमान में अन्य फसलें तो करीब करीब खेतों से निकल चुकी है गेहूं फसल की कटाई व साफ-सफाई का दौर अंतिम दौर में चल रहा है। यह काम भी इस चार से पांच दिनों में पूरा हो जाएगा।

Free Traffic Exchange

Videos similaires