शाजापुर। जिले में यातायात नियमों का उल्लंघन करने के साथ ही टैक्स जमा किए बिना संचालित हो रहे वाहनों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। शुक्रवार को भी जिला परिवहन विभाग द्वारा वाहनों पर कार्यवाही की गई। इस दौरान सिर्फ एक ही वाहन से टैक्स के रूप में पौने दो लाख रुपये वसूले गए। प्राप्त जानकारी अनुसार परिवहन विभाग द्वारा शुक्रवार को 15 वाहनों की चेकिंग की गई। इस दौरान एक वाहन में ओवरलोडिंग पाए जाने पर जब्त कर थाना लालघाटी पर खड़ा कराया गया। इसके अलावा एक वाहन से मोटरयान कर 1 लाख 75 हजार 232 रूपये वसूल किये गये। एक वाहन से 1000 रूपये शमन शुल्क वसूल किया गया। कार्रवाई के दौरान बस स्टेंड शाजापुर पर कोविड-19 से सुरक्षा के लिए मास्क वितरित किये गये एवं क्षमता से अधिक यात्री नही बैठाने हेतु सभी वाहन चालकों एवं परिचालको को हिदायत दी गई। साथ ही यात्रियो से अपील की गई कि खडे होकर बसों में यात्रा न करें।