शाजापुर। मार्च माह में कोरोना से दूसरी मौत का मामला सामने आया है। कोविड-19 सेल द्वारा दी जानकारी अनुसार 26 मार्च को कोरोना से एक मौत रिकार्ड में दर्ज की गई है। कोविड-19 सेल द्वारा शुक्रवार को जारी बुलेटिन में जिले में अब तक कुल 24 लोगों की माैत कोरोना से होने की जानकारी दी गई है। जबकि 25 मार्च के बुलेटिन में 23 मौत होने की जानकारी दी गई थी। वर्ष 2021 में अब तक मार्च महिने में ही कोरोना से माैत के दो मामले सामने आए हैं। बीते साल अप्रैल से दिसम्बर तक 09 माह में कुल 22 लोगों की मौत रिकार्ड में दर्ज की गई थी।