जब लालू ने कहा था कि नीतीश को विश नहीं किस करना है, पासवान के घर भी जमता था रंग

2021-03-26 1

Political Holi Memories: होली और सियासत दोनों का चोली-दामन का साथ रहा है। ऐसा कहा जाता है कि इस दिन लोग पुराने सियासी गिले-शिकवे को पीछे छोड़ एक-दूसरे को गुलाल लगाकर खुशियां बांटते हैं। ऐसे जब सियासी होली की बात छिड़ती है तो जुबां पर लालू प्रसाद यादव, राम विलास पासवान और शिवराज सिंह चौहान की होली का ज़िक्र आ ही जाता है।

#BiharHoli #BiharPolitics #Holi2021