कोरोना संक्रमण की स्थिति को लेकर सर्राफा व्यापारी कर रहे बैठक, अंतर्मन रोकथाम के प्रयासों पर मंथन

2021-03-26 13

शाजापुर। जिले में कोरोना वायरस संक्रमण लगातार बढ़ रहा है। इसे लेकर हर वर्ग में चिंता की स्थिति है। इसी को देखते हुए शुक्रवार शाम को शहर के सर्राफा बाजार में सर्राफा व्यवसायियों द्वारा एक बैठक आयोजित की गई है । बैठक में कोरोना की स्थितियों को लेकर विचार विमर्श किया जा रहा है। इस बात पर मंथन किया जा रहा है कि कोरोना वायरस से बचने और संक्रमण रोकथाम के लिए सराफा बाजार में क्या उपाय किए जाएं। बैठक में एक सप्ताह के लिए सराफा बाजार बंद रखने का सुझाव भी आया है। जिसे लेकर सर्राफा व्यापारी विचार कर रहे हैं । फिलहाल बैठक चल रही है, जिस के समापन पर कोई निर्णय सामने आने की बात कही जा रही है।

Videos similaires