चोरी की 02 भैंसें बरामद कर 02 अंतर्जपदीय शातिर अभियुक्तों को अवैध शस्त्र कारतूस सहित गिरफ्तार

2021-03-26 3

लखीमपुर खीरी:-पुलिस अधीक्षक खीरी के निर्देशन में संपूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम व वांछित/वारंटियों की गिरफ्तारी हेतु अभियान के अंतर्गत थाना धौरहरा पुलिस द्वारा गस्त व चेकिंग के दौरान ग्राम मिर्जापुरवा के पास से मुखबिर की सूचना पर चोरी की 02 भैसें ले जा रहे 02 अभियुक्तों 1-मुनव्वर पुत्र ईंदा निवासी ग्राम सिसैया थाना धौरहरा खीरी 2-लालता प्रसाद पुत्र कल्लूराम निवासी ग्राम मिर्जापुरवा थाना धौरहरा खीरी को गिरफ्तार किया गया। दोनों अभियुक्तों से चोरी की 02 भैसे बरामद हुई जो ग्राम मधुबन थाना रूपेडिया जनपद बहराइच से चोरी कर के लाए थे तथा जिन्हें बेचने की फिराक में थे जिसके संबंध में थाना रूपेडिया पर मु0अ0स0 89/2021 धारा 379 भादवि पंजीकृत है। साथ ही अभियुक्तों के कब्जे से 02 देशी अवैध तमंचा 315 बोर व 02 जिंदा कारतूस 315 बोर भी बरामद किया गया है।

Videos similaires