उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव 2021 का ऐलान हो गया है. चुनाव के ऐलान के साथ ही यूपी में आचार संहित लागू हो गई है. राज्य निर्वाचन आयोग ने 4 चरणों में मतगणना को ऐलान किया है. इसमें पहले चरण के तहत 15 अप्रैल को वोटिंग होगी. 19 को दूसरे, 26 को तीसरे और 29 अप्रैल को चौथे चरण के लिए वोटिंग होगी. 2 मई को पंचायत चुनाव का परिणाम आएगा.चुनाव आयोग के अनुसार, कुल 20 जिलों में 26 अप्रैल को मतदान होगा. इनमें शामली, मेरठ, मुरादाबाद, पीलीभीत, कासगंज, फिरोजाबाद, औरैया, कानपुर देहात, जालौन, हमीरपुर, फतेहपुर, उन्नाव, अमेठी, बाराबंकी, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, देवरिया, चंदौली, मिर्जापुर और बलिया शामिल हैं.आयोग के अनुसार 13 से 15 अप्रैल तक नामांकन दाखिल किए जाएंगे. इसके बाद 16 और 17 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी. 18 अप्रैल तक प्रत्याशी अपना नामांकन वापस ले सकते हैं. इसी दिन प्रतीकों का आवंटन भी कर दिया जाएगा. इसके बाद 26 अप्रैल को मतदान होगा और 2 मई को परिणाम आ जाएंगे.