लॉज में मिले युवक युवती, थाने लाकर जानकारी ले रही पुलिस

2021-03-26 66

शाजापुर। शहर के नईसड़क स्थित नीलम लाज मैं शुक्रवार दोपहर युवक-युवतियां लाज के कमरों में होने की सूचना कोतवाली पुलिस को मिली थी। इस पर कोतवाली थाना पुलिस लॉज पहुंची और यहां से युवक और युवतियों को अपने साथ पुलिस वाहन में बैठाकर कोतवाली थाने लेकर गई है। बताया जाता है कि इस होटल में पूर्व में भी इस तरह कई बार युवक-युवती मिल चुके हैं । बावजूद अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। शुक्रवार दोपहर सामने आए मामले में फिलहाल पुलिस जांच कर रही है। युवक-युवतियों से थाने में जानकारी भी ली जाएगी। बहरहाल मामला पूरी तरह संदिग्ध है। देखना अब यह है कि पुलिस मामले में क्या कार्यवाही करती है।

Videos similaires