UP पंचायत चुनाव: 15 अप्रैल को पहले चरण में इन 18 जिलों में होगा मतदान, आपके जिले में कब होगी वोटिंग

2021-03-26 0

उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव 2021 के लिए तारीखों का ऐलान हो गया है. इसके साथ ही यूपी में आचार संहिता लागू हो गई है. राज्य निर्वाचन आयोग ने 4 चरणों में मतदान कराने का ऐलान किया है. इसमें पहले चरण के तहत 15 अप्रैल को वोटिंग होगी. इसके बाद 19 को दूसरे, 26 को तीसरे और 29 अप्रैल को चौथे चरण के लिए वोट डाले जाएंगे. वहीं, 2 मई को पंचायत चुनाव का परिणाम आएगा.राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार, 15 अप्रैल को पहले चरण का मतदान होगा. इसमें 18 जिले शामिल हैं. इनमें पश्चिम से लेकर पूरब तक के कई जिले शामिल हैं. इनमें सहारनपुर, गाजियाबाद, रामपुर, बरेली, हाथरस, आगरा, कानपुर नगर, झांसी, महोबा, प्रयागराज, बरेली, रायबरेली, हरदोई, अयोध्या, बस्ती, संतकबीरनगर, गोरखपुर, जौनपुर और भदोही में मतदान होगा.

Videos similaires