नई दिल्ली: राजधानी के ग्रेटर कैलाश-1 में शुक्रवार सुबह एक बड़ा हादसा हुआ, जहां तीन मंजिला इमारत में भीषण आग लग गई। आनन-फानन में आसपास के लोगों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को इसकी जानकारी दी। ये आग शुरू में दूसरी मंजिल पर लगी थी, लेकिन जब तक रेस्कयू ऑपरेशन शुरू होता, तब तक ये तीसरी मंजिल पर भी पहुंच गई। इस पर तीसरी मंजिल पर फंसे तीन लोग भागकर बालकनी में आए। जिसमें एक बुजुर्ग महिला भी थी। वहां पर लगे लोहे के ग्रिल की वजह से वो कहीं और नहीं जा सकते थे। इस बीच दो पुलिसकर्मियों ने जो किया उसे देखकर सब हैरान रह गए।