शाजापुर। जिले के शुजालपुर मंडी थाना क्षेत्र से जटाशंकर रोड क्षेत्र निवासी एक नाबालिक बालक घर से गायब है। मामले में परिजन 23 तारीख से बालक की तलाश में जुटे हैं। पुलिस को भी शिकायत दर्ज कराई गई। जिस पर पुलिस ने अपहरण की धाराओं में अज्ञात आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर आरोपी और बालक की तलाश शुरू की है। परिजन द्वारा पुलिस को दी गई जानकारी के अनुसार बालक 23 मार्च से गायब है, उसकी काफी तलाश करने के बावजूद कोई जानकारी नहीं मिल सकी है।