घर के सामने खड़ा ट्रैक्टर ले गए चोर

2021-03-26 5

शाजापुर। जिले के शुजालपुर मंडी थाना क्षेत्र के ग्राम शिवपुरा में घर के सामने खड़ा ट्रेक्टर करीब डेढ़ माह पहले 5 और 6 फरवरी के बीच बदमाश चुरा कर ले गए थे। मामले में पुलिस ने वारदात की करीब डेढ़ महीने बाद प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार शहजाद खान निवासी ग्राम शिवपुरा ने शिकायत दर्ज कराई है कि 5 और 6 फरवरी के बीच उसके घर के सामने खड़ा सोनालिका ट्रैक्टर अज्ञात बदमाश चुरा ले गए हैं। मामले में पुलिस का कहना है कि बदमाशों की तलाश की जा रही है। उल्लेखनीय है कि जिले में वाहन चोर गिरोह सक्रिय हैं।आए दिन जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में वाहन चोरी की वारदातें सामने आती रहती हैं। बावजूद पुलिस घटनाओं पर नियंत्रण नहीं कर पा रही है। इसी के साथ चोरी की वारदात सामने आने के बाद पुलिस मामलों में तत्काल कार्रवाई करने की बजाय प्रकरण दर्ज करने में भी आनाकानी करती है।