384 क्वार्टर अवैध शराब के साथ एक युवक को पकड़ा

2021-03-26 4

शुजालपुर। अवैध शराब की तस्करी के लिए बदनाम राजगढ़ जिले के ग्राम हुलखेड़ी का एक युवक ग्राम उगली से कमालपुर की तरफ बाइक पर तस्करी के लिए लाई जा रही 384 क्वार्टर अवैध शराब के साथ सिटी पुलिस ने गिरफ्तार किया। सिटी पुलिस थाना प्रभारी टीआर पटेल ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर गुरुवार को उगली-कमालपुर मार्ग के कच्चे रास्ते पर घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ा। बाइक पर बोरे में रखी अवैध शराब की 8 पेटियों में कुल 384 क्वार्टर देशी शराब परिवहन की जा रही थी। पुलिस को कार्रवाई करने के लिए करीब 2 घंटे तक मार्ग पर इंतजार करने के बाद मुखबिर द्वारा दी गई सूचना के लिए का व्यक्ति दिखा और जब व्यक्ति को बाइक रोककर तलाशी लेने की कोशिश की तो वह जमीन पर गिरने के बाद भागने की कोशिश करने लगा। हालांकि पुलिस ने उसे दबोच लिया।