टँकी चौराहा स्थित थोक फल सब्जी मंडी में प्याज लहसुन की आवक जारी है

2021-03-26 4

शाजापुर। टँकी चौराहा स्थित थोक फल सब्जी मंडी में प्याज लहसुन की आवक जारी है। मंडी कर्मचारी किशनसिंह परमार ने बताया कि गुरुवार को मंडी की नीलामी में नासिक का लाल प्याज के 14,000 कट्टे आया, जो फिर 6 से 13 रुपए किलो तक बिका। इसी प्रकार लहसुन भी 1000 कट्ट आए। अभी यहां पर लहसुन की नई उपज आ रही है, जो 5500 प्रति क्विंटल तक विक रहा है। पुखराज आलू की उपज में कमी आई है और वहां साढ़े दस रुपए किलो तक जा रहा है।

Videos similaires