शाजापुर। प्रदेश और जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण के कारण अब त्योहार की रौनक फीकी होने लगी है। बढ़ते कोरोना केस की वजह से मक्सी में इस साल होली और रंगपंचमी पर गेर नहीं निकल सकेगी। बुधवार शाम मक्सी थाने पर आयोजित शांति समिति की बैठक में शहरवासियों और प्रशासनिक अधिकारियों के बीच उक्त सहमति बनी। बैठक में मक्सी थाना प्रभारी मनीष दुबे और नायब तहसीलदार संदीप इवने ने राज्य सरकार द्वारा जारी नई गाइडलाइन की जानकारी देते हुए बताया की बढ़ते कोरोना संक्रमण के कारण इस वर्ष मेरी होली-मेरे घर की थीम पर घर पर ही होली और रंगपंचमी का त्योहार मनाने के निर्देश शासन से मिले है।