शाजापुर। भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के कार्यकर्ताओं ने शासकीय राजीव गांधी महाविद्यालय कालापीपल में कुलपति के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपा। संगठन के प्रदेश सचिव मनीष पवार ने बताया कि कोरोना की स्थिति को देखते हुए छात्र-छात्राएं बहुत भयभीत हैं। महाविद्यालयों में ऐसी व्यवस्था नहीं है कि कोरोना गाइड लाइन के अनुसार परीक्षा करा सकें। सभी छात्र छात्राओं के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए परीक्षा ऑफ लाइन न कराते हुए ओपन बुक प्रणाली से करवाई जाए। संगठन के जिला उपाध्यक्ष पवन परमार ने बताया कि एक ओर मध्यप्रदेश में सरकार द्वारा कोरोना को लेकर नियम जारी किए जा रहे हैं वहीं टूनी ओर छात्र-छात्राओं की परीक्षा कवाका उनके स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करना चाहती है। ज्ञापन देते समय रोहित मेवाड़ा, राजेश नायक, एलम परमार, लोकेन्द्र परमार, संदीप चंदेल, दीपक अहिरवार मनीष चंद्रवंशी, राम पाटीदार आदि छात्र- छात्राएं मौजूद थे।