जब तक किसान विरोधी तीनों बिल वापस नहीं किसानों की वापसी नहीं

2021-03-26 23

अयोध्या जिले में भारत बंद आह्वान को विफल करने हेतु किसान नेताओं पर चला पुलिस का चाबुक किसान सभा के जिला अध्यक्ष शेख मोहम्मद इसहाक को पुलिस ने घर पर किया नजरबंद। अन्य कई नेताओं की खोज में पुलिस ने की रिश्तेदारों के घर पर छापेमारी। किसान नेता शेख मोहम्मद इसहाक ने आह्वान किया कि जब तक तीनों किसान विरोधी बिल की वापसी नहीं तब तक घर वापसी नहीं भारत बंद आह्वान को सफल बनाने हेतु किसानों से सहयोग की अपील।

Videos similaires