शाजापुर। कलेक्टर दिनेश जैन ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जहां भी पॉजिटिव व्यक्ति मिलता है तो उनसे कंटेन्मेंट और होम क्वारेन्टाइन संबंधित दिशा निर्देशों का पालन अनिवार्य रूप से करवाएं।उन्होंने सभी अधिकाररियों को निर्देश दिये कि वे व्यापारिक प्रतिष्ठानों के सामने सोशल डिस्टेंसिंग के लिए गोले बनवाएं तथा स्वयं के साथ-साथ ग्राहकों से मास्क की अनिवार्यता तथा साबुन अथवा सेनेटाइजर से हाथों की सफाई करते हुए कोरोना संक्रमण से बचाव के उपाय अपनाने का आह्वान करें।कलेक्टर ने कहा कि कोरोना को नियंत्रित करने के लिए जिले में रोको-टोको अभियान प्रारम्भ करें, इसके लिए नागरिकों को समझाईश दें तथा गैर आवश्यक समारोह या आयोजनों को बिना अनुमति के न होने दें।कोरोना के सेम्पल लेने वाले दल को सक्रिय करें तथा उनसे संदिग्ध लोगों के ऑक्सीजन लेवल एवं टेम्प्रेचर मापने के लिए कहें।