शाजापुर। 60 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करें। उक्त निर्देश कलेक्टर दिनेश जैन ने गुरुवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सभी अनुविभागीय अधिकारियों, तहसीलदारों, जनपद पंचायत सीईओ, नगरपालिका एवं नगरीय निकायों के सीएमओ, नायब तहसीलदारों को दिये। इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर एवं कोविड नोडल अधिकारी शैली कनाश भी मौजूद थी। कलेक्टर श्री जैन ने कहा कि ग्रामों के प्राथमिक एवं उपस्वास्थ्य केन्द्रों पर 60 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों का टीकाकरण का कार्य किया जा रहा है। उन्होनें सभी अधिकारियों से कहा कि वे ग्राम के पटवारी, सचिव, एएनएम, बीएलओ, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, कोटवार आदि के माध्यम से 60 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करवाएं, उनसे कोरोना वैक्सीन के बारे में ग्रामों में घर-घर जाकर वैक्सीनेशन करवाने के संबंध में समझाईश देने को कहें। कलेक्टर ने निर्देश दिये कि वैक्सीनेशन के डोज का शत-प्रतिशत उपयोग हो, इसके लिए सभी अधिकारी प्रयास करें।