शाजापुर स्थित द्वारिका कॉलोनी में चल रही श्रीमद् भागवत कथा के छठे दिन कथा प्रवक्ता पंडित संदीप जी व्यास प तोली द्वारा अक्रूर जी द्वारा ब्रज यात्रा का वर्णन करते हुए कंस वध का प्रसंग सुनाया, एवं कथा में भगवान श्री कृष्ण और रुक्मणी के विवाह का उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया एवं सभी श्रोता आनंद विभोर होकर नृत्य करने लगे यह आयोजन द्वारिकापुरी कॉलोनी महिला मंडल द्वारा आयोजित किया जा रहा है