शाजापुर। कलेक्टर दिनेश जैन और एसपी पंकज श्रीवास्तव गुरुवार को शाम 7.00 बजे नगर परिषद मक्सी में झंडा चौक पहुंचे। उन्होंने यहां कोरोना संक्रमण के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए सायरन बजने पर 2 मिनिट मौन रखकर एक स्थान पर खड़े रहे। इसके पश्चात कलेक्टर श्री जैन एवं पुलिस अधीक्षक श्री श्रीवास्तव ने दुकानों के आगे सोशल डिस्टेंसिंग के लिए गोले भी बनाए। साथ ही उन्होंने नगर परिषद मक्सी का भ्रमण कर आमजनों से मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील भी की।