शामली।कस्बा निवासी एक व्यक्ति ने अपनी पुत्री की शादी तीन वर्ष पूर्व क्षेत्र के हीं एक गांव निवासी युवक के साथ की थी। शादी के बाद से विवाहिता का पति और ससुराल पक्ष के लोग विवाहिता को प्रताड़ित करते रहते थे। विवाहिता का आरोप है कि उसका पति पिछले कई दिनों से प्लाट खरीदने के नाम पर मायके से डेढ़ लाख लाने का दबाव बना रहा था। बुधवार को विवाहिता ने रूपये लाने से मना कर दिया। आरोप है कि इसी बीच गुस्से में आकर उसके पति ने तीन तलाक दे दिया। पीड़िता ने मामले की सूचना अपने परिजनों को दी। गुरूवार को विवाहिता ने थाने पहुंचकर अपने पति के खिलाफ तीन तलाक देने का आरोप लगाते हुए तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। थाना प्रभारी निरीक्षक रोजन्त त्यागी ने बताया कि पीड़िता की तहरीर मिली है। मामले की जांच कर कार्रवाई अमल में लाई जायेगी।