शाजापुर: अभिभाषकों का ज्ञापन

2021-03-25 11

शाजापुर।आज जिला अभिभाषक संघ शाजापुर के द्वारा माननीय मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री जी के नाम कलेक्टर दिनेश जैन को ज्ञापन सौंपा ज्ञापन में मुख्य रूप से मांग थी कि मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय जबलपुर के तहसील न्यायालय सिहोरा में न्यायालय के सामने अभिभाषक श्री चंद्रभान सिंह राजपूत को अज्ञात बदमाशों द्वारा गोली मारकर मार दी गई जिससे अभिभाषक संघ शाजापुर निंदा करता है तथा अज्ञात आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग करता है मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से अभिभाषक संघ शाजापुर निवेदन करता है कि कई दिनों से विचाराधीन एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट को तुरंत लागू करने की मांग करता है साथ ही मान्यवर महोदय से विनम्र अपील भी करता है कि अभी भाषा को की रक्षा किए जाने के संबंध में अविलंब संबंधित अधिकारियों का आदेश हुआ निर्देश दिया जाए ताकि अभिभाषक अपना विधि व्यवसाय निर्मित व निडरता से कर सके इस दौरान बड़ी संख्या में जिला अभिभाषक मौजूद थे।

Videos similaires