मर्सिडीज बेंज ए-क्लास लिमोजिन को भारत में लॉन्च कर दिया गया है, इसे 39.90 लाख रुपये की कीमत पर लाया गया है। मर्सिडीज बेंज ए-क्लास लिमोजिन को पेट्रोल व डीजल दोनों इंजन विकल्प व एयरोडायनामिक डिजाईन, लग्जरी फीचर्स व कई ड्राइव मोड विकल्प के साथ लाया गया है।