अवनीश बड़जात्या Avnish Barjatya's की फिल्म से डेब्यू करने के लिए सनी देओल के छोटे बेटे राजवीर देओल Rajvir Deol की घोषणा की गई थी,सलमान खान Salman khan की बहन अलवीरा खान और अतुल अग्निहोत्री की बेटी अलिजे सनी देओल के छोटे बेटे राजवीर देओल भी जल्द ही अपनी ऑनस्क्रीन शुरुआत करेंगे।अवनीश बड़जात्या डेब्यू निर्देशक फिल्म हैं,
राजवीर निर्देशक अवनीश बड़जात्या की अनटाइटल्ड डेस्टिनेशन वेडिंग रोमकॉम के साथ अपनी शुरुआत करेंगे। अवनीश वरिष्ठ फिल्मकार सोराज बड़जात्या के बेटे हैं। अवनीश की पहली निर्देशित फिल्म के लिए यह बताया जा रहा है कि यह फिल्म अयान मुखर्जी की हिट फिल्म Yeh Jawaani Hai Deewani ये जवानी है दीवानी की तर्ज पर होगी। राजवीर के साथ और इस फिल्म में कई युवा कलाकार मुख्य भूमिका में होंगे।