Mamata से लेकर Modi तक सब हुए Fan, जाने बंगाल कैसे पहुंचा TMC का Khela Hobe। Bengal Election 2021

2021-03-25 2

Journey of TMC Song Khela Hobe: गानों के जरिए चुनाव प्रचार कोई नई बात नहीं है, मगर पश्चिम बंगाल के चुनाव प्रचार को इन दिनों जिस गाने में हाईजैक किया हुआ है, वो है तृणमूल कांग्रेस नेता देवांशु भट्टाचार्य का कंपोज किया है खेला हबे। आलम ये ही ममता बनर्जी से लेकर प्रधानमंत्री मोदी तक कहीं ना कही इस नारे और गाने का इस्तेमाल कर रहे हैं। मगर ये कम ही लोगों को पता है कि दरअसल ये नारा भारत नहीं बल्कि बांग्लादेश में सबसे पहले गूंजा था...क्या है पूरी कहानी जानने के लिए देखिए जनसत्ता की ये खास रिपोर्ट