भाभी ने अपने भाइयों के साथ मिलकर देवर के साथ किया यह काम

2021-03-25 24

भाभी ने अपने भाइयों के साथ मिलकर देवर के साथ किया यह काम
#Bhabhi ne #Bhaiyo ke sath #Milkarli #Dever ki jaan
यूपी के हमीरपुर जिले में आज पारिवारिक विवाद के चलते भाभी ने अपने भाइयों और भतीजों के साथ मिलकर देवर की जमकर पिटाई कर दी,जिसके बाद गंम्भीर हालात में इलाज दैरान देवर की मौत हो गई,हालांकि पुलिस में आरोपी भाभी सहित भतीजे और भाइयों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करते हुए कार्यवाही शुरू कर दी है। मामला हमीरपुर जिले के मौदहा कोतवाली क्षेत्र के रीवन गांव का है जहा के रहने वाले राजेश श्रीवास जो मकान बनाने में मिस्त्री का काम करता था उसकी भाभी जो प्रत्येक दिन शराब पीकर पारिवारिक विवाद करती थी जिसके चलते वह 6 माह से अपने मायके मौदहा में रहती थी ,आज अचानक भाभी की देवर राजेश से भेंट हो गई जिसके बाद विवाद शुरू हो गया और भाभी ने भतीजों और अपने भाई के साथ मिलकर पिटाई कर दी,घायल अवस्था मे इलाज दौरान देवर की जिला अस्पताल में मौत हो गई है,वही पुलिस ने आरोपी भाभी सहित 4 के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करते हुए कार्यवाही शुरू कर दी है।

Videos similaires