Holi 2021: होली के बाद रंगों से भरे नाखून को आसानी से करे साफ, अपनाएं ये आसान टिप्स । Boldsky

2021-03-25 1

Even before playing Holi, people take all necessary steps to protect skin and hair. Not only this, after playing fierce colors in Holi, everyone also makes a lot of effort to remove those colors from their skin and hair so that the harmful effects of the colors do not affect their body. However, people often forget about one thing and that is their nails. Especially girls have to take great care of their nails because sometimes due to beauty, girls have big nails and take great care of them. Nails are also an important part of your beauty and therefore it is very important to pay full attention to them. Before Holi, they can be protected by colors by oiling many parts of the body, but no attention is paid to the nails, due to which colors are applied in them.

होली खेलने से पहले ही लोग स्किन और बालों की सुरक्षा को लेकर सभी जरूरी कदम उठाते हैं. इतना ही नहीं होली में जमकर रंग खेलने के बाद सभी अपनी स्किन और बालों से उन कलर्स को निकालने का भी भरपूर प्रयास करते हैं ताकि रंगों का हानिकारक प्रभाव उनके शरीर पर न पड़े. हालांकि लोग एक चीज के बारे में अक्सर भूल जाते हैं और वो हैं उनके नाखून . खासतौर पर लड़कियों को अपने नेल्स का काफी ख्याल रखना पड़ता है क्योंकि खूबसूरती के चलते कई बार लड़कियां बड़े नाखून रखती हैं और उनकी खूब केयर करती हैं. नाखून भी आपकी सुंदरता का एक अहम हिस्सा है और इसलिए इन पर भी पूरा ध्यान दिया जाना बेहद जरूरी है. होली से पहले शरीर के कई हिस्सों पर ऑयलिंग करके रंगों से उन्हें प्रोटेक्ट किया जा सकता है लेकिन नेल्स की तरफ किसी का ध्यान नहीं जाता जिसके कारण उनमें कलर्स लग जाता है.

#HoliHacks #NailCare #Holi2021

Videos similaires