वायुसेना की बढ़ेगी ताकत, अगले हफ्ते आ रहे 3 राफेल, अप्रैल में 9 और फाइटर होंगे शामिल

2021-03-25 1,845

नई दिल्ली। भारतीय वायुसेना की ताकत बढ़ाने 3 राफेल विमानों की खेप अगले हफ्ते अंबाला पहुंचने वाली है। इसके साथ ही 9 और राफेल विमान अप्रैल के मध्य में फ्रांस से भारत पहुंच जाएंगी। इन्हें उत्तरी बंगाल के हाशिमारा बेस पर तैनात किया जाएगा जहां से 5 राफेल विमान अरुणाचल, सिक्किम से लगी चीन सीमा पर निगरानी शुरू कर देंगे।

Videos similaires