दुनिया में सबसे लंबे हैं इस गांव की महिलाओं के बाल, जानिए क्या है इसके पीछे की वजह

2021-03-25 9

चीन के दक्षिण-पश्चिम के गुइलिन प्रांत में बसा एक गांव है हुआंग्लुओ। जहां की महिलाओं के बाल पूरी दुनिया में चर्चा का विषय रहते हैं। यहां एक समाज है जिसे याओ कहा जाता है। वहां की महिलाओं में लंबे बाल रखने की सदियों पुरानी परंपरा है। चीन का ये गांव 'लॉन्ग हेयर विलेज' के नाम से भी जाना जाता है। याओ समाज की महिलाएं अपनी पूरी लाइफ में एक ही बार बाल कटवाती हैं। यहां महिलाएं जब अपने लिए जीवनसाथी की तलाश करती हैं, तो वो अपने बालों को स्कार्फ से ढक कर रखती हैं।
#HuangluoYao #Guilincity #LongestHair

Videos similaires