अजान पर योगी के मंत्री के दिए बयान पर भड़के पूर्व मंत्री नारद राय
#Ajan par #yogi ke mantri ke bayan par #Bhadke #Narad rai
मस्जिद से लाउड स्पीकर से अजान के समर्थन में उतरे पूर्व मंत्री नारद राय। राज्यमंत्री आनन्द स्वरूप शुक्ला पर किया जुबानी प्रहार। राज्यमंत्री ने विकास के लिए कभी सीएम,डीएम को पत्र नही लिखा-नारद राय। अपना मुंह छिपाने,अपना पाप छिपाने के लिए पत्र लिखा-नारद राय। समाज के सौहार्द को बिगाड़ने,उन्माद फैलाने के लिए पत्र लिखा गया-नारद राय। राज्यमंत्री को छोड़ किसी को स्पीकर से अजान पर एतराज नही है-नारद राय। मस्जिद में स्पीकर से चंदा नही मांगा जाता-नारद राय। मंदिर में स्पीकर से चंदा मांगा जाता है-नारद राय। राज्यमंत्री आनन्द स्वरूप शुक्ला ने मस्जिद में लाउड स्पीकर से अजान पर जतायी है आपत्ति।