शाजापुर। 12 अप्रैल से जिले के हाईस्कूल और हायर सेकंडरी स्कूल के विद्यार्थियों की प्री-बोर्ड परीक्षा शुरू हो जाएगी। यहां परीक्षा मैन बोर्ड एग्जाम के 4 दिन पहले समाप्त होगी। इसमें जिले के 116 स्कूलों के 13,475 विद्यार्थी परीक्षा देंगे। बोर्ड एग्जाम 10वीं की 30 अप्रैल और 12वीं की 1 मई से शुरू होना है। यहां 12वीं के विद्यार्थियों को इस प्री-बोर्ड से फायदा मिलेगा। वहीं दसवीं के विद्यार्थियों के लिए प्री-बोर्ड परीक्षा सिरदर्द साबित भी हो सकती हैं, क्योंकि उनकी 30 अप्रैल से परीक्षा शुरू होना है और यह प्री-बोर्ड परीक्षा ही 26 अप्रैल तक चलेगी। प्री-बोर्ड के साथ जहां विद्यार्थी स्कूल में अपने प्रश्न-पत्र करेंगे, वहीं एक प्रश्न-पत्र और दिया जाएगा, जो उन्हें घर से करके लाना होगा। इससे उन्हें मैन एग्जाम की तैयारी के लिए फायदा मिल सके।