शुजालपुर में अब तक 3450 लोगों ने लगवाई कोरोना वेक्सीन

2021-03-25 9

शाजापुर। शुजालपुर शहर के 25 वार्डों मे निवासरत करीब 80 हजार की आबादी मे से 3450 लोगों ने अब तक कोरोना बचाव की वैक्सीन लगवा ली है। शुजालपुर मंडी के सिविल अस्पताल में चल रहे कोरोना वैक्सीनेशन में बुधवार को कुल 144 लोगों को कोरोना बचाव टीका लगाया गया। अब तक 1750 फ्रंटलाइन वर्कर, सरकारी कर्मचारियों को पहले व दूसरे चरण के दोनों टीके लग चुके हैं। 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगो व फ्रंटलाइन वर्कर सहित कुल 3450 लोगों को टीकाकरण किया गया है।