शाजापुर। जिला स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता में जीत हासिल करने वाली टीमों को पुरस्कार भी दिए गए। प्रतियोगिता में शामिल टीमों में प्रथम स्थान पर शाजापुर तथा द्वितीय स्थान पर शुजालपुर की टीम रही। जिलास्तरीय फुटबाल प्रतियोगिता के समापन समारोह में विभाग द्वारा पुरस्कार स्वरूप विजेता एवं उपविजेता टीमों को उपसंचालक खेल एवं युवा कल्याण विभाग शर्मिला डावर एवं जिला मलखंब एसोसिएशन अध्यक्ष विवेक दुबे द्वारा शील्ड प्रदाय की गई। विभाग द्वारा खिलाड़ियों को फुटबाल गतिविधि के प्रतिदिन अभ्यास के लिए फुटबाल भी प्रदाय की गई। जिलास्तरीय फुटबाल प्रतियोगिता में प्रशिक्षक जितेन्द्र शर्मा, मलखंब प्रशिक्षक योगेश मालवीय, हुकमसिंह आदि उपस्थित रहे।