डीएम व एसपी ने छोटे लाट साहब जुलूस की परखी सुरक्षा व्यवस्था

2021-03-25 17

शाहजहांपुर। डीएम एसपी ने रामचन्द्र मिशन थाना क्षेत्र से निकलने वाले छोटे लाट साहब के जुलूस की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया एवं रूट मार्च कर व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया। जिसमे डीएम इंद्र विक्रम सिंह व पुलिस अधीक्षक एस. आनन्द भारी पुलिस बल के साथ रामचंद्र मिशन थाना क्षेत्र से उठने बाले छोटे लाट साहब की तैयारियों का जायजा लेने पहुंच गए। इस दौरान उन्होंने डियूटी रत कमर्चारियों व पुलिस कर्मचारियों को जुलूस से सम्बंधित दिशा निर्देश दिए एवं क्षेत्रीय एसपीओ से सुरक्षा व्यवस्था से सम्बंधित जानकारी जुटाई। इस दौरान ड्रोन कैमरों से छतों पर पड़े पत्थरों को हटवाया गया। इस दौरान उन्होंने सभी से आपसी सद्भाव से त्यौहार मनाने की अपील करते हुए शांति पूर्व त्यौहार मनाने को कहा। इस दौरान एसपी सिटी संजय कुमार, राम सेवक द्विवेदी अपर जिलाधिकारी, सिटी मजिस्ट्रेट, सीओ सिटी प्रवीण कुमार सीओ सदर, नगर आयुक्त, अपर नगर आयुक्त सहित कई प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों सहित क्षेत्रीय एसपीओ सन्तोष शुक्ला, अरविंद दीक्षित, किशोर गुप्ता, रामसनेही राठौर, संजीव गुप्ता, राशिद कुरैशी, गौस खान, सहित आदि लोग मौजूद रहे।

Videos similaires