भागवत कथा में फूल व गुलाल से खेली होली

2021-03-25 7

शाजापुर। शहर के द्वारिका पुरी कॉलोनी में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा के पांचवे दिन पंडित संदीप जी व्यास पतोली द्वारा भगवान श्री कृष्ण की बाल लीलाओं का वर्णन किया गया। उन्होंने माखन लीला, वृंदावन लीला और गोवर्धन लीला का वर्णन किया। अपनी मधुर वाणी एवं भजनों द्वारा भक्तों को आंनद विभोर कर दिया। भागवत कथा के दौरान भक्त भजनों पर फूल व गुलाल से होली खेलकर प्रभु की भक्ति में मंत्र मुग्ध हो गए।