शाजापुर कलेक्टर दिनेश जैन ने जिले के ग्रामीण क्षेत्र के स्वास्थ्य केंद्र और आरोग्य केंद्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्टाफ से चर्चा करने के साथ केंद्र पर उपलब्ध सुविधाओं संसाधनों की जानकारी ली। उन्होंने यहां तैनात स्टाफ का हौसला भी बढ़ाया और बेहतर कार्य करने के लिए प्रेरित किया। उल्लेखनीय है कि इन दिनों कोरोना वैक्सीनेशन का कार्य भी चल रहा है जिसके चलते स्वास्थ्य कर्मियों की जिम्मेदारी पहले से ज्यादा बढ़ गई है।