NIAMansukh Hiren murder case की जांच करेगी। ठाणे की अदालत ने Maharashtra ATS को मनसुख हिरेन हत्या मामले में जांच रोकने और इसे NIAको सौंपने के लिए कहा है। बता दें कि Maharashtra ATS के द्वारा मामला ना सौंपे जाने के बाद NIA ने ठाणे सेशन कोर्ट में याचिका दायर की थी। वहीं जांच हाथ में आते ही एनआईए ने Sachin Waze पर बड़ी कार्रवाई करते हुए वेज के खिलाफ UAPA अधिनियम लगाया है।