बचपन से लेकर बड़े होने तक आपने दादी-नानी से सुना होगा कि नारियल तेल से बेहतर बालों के लिए और कोई पोषक तेल नहीं है। नारियल बालों के लिए बेहद फायदेमंद है फिर चाहें आप इसे तेल के रूप में इस्तेमाल करें, नारियल पानी पियें या फिर इसे बालों में लगाएं। बालों के लिए नारियल पानी इस्तेमाल करना रूसी भगाने का सबसे सही तरीका है।
#CoconutWater #CoconutOil