अज्ञात ट्रक ने आटो को मारी टक्कर, 3 गंभीर घायल

2021-03-24 9

शाजापुर। दायरा से 6-7 लोग आटो में सवार होकर बायपास से जा रहे थे..! जिसमें बायपास पर अज्ञात ट्रक ने आटो को टक्कर मारी, जिससे संगीता बाई पत्नी मोहन 40 वर्ष, दिनेश पिता काशीराम 42 वर्ष तथा वर्षा s/o दिनेश 15 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गये..! सूचना मिलने पर ईएमटी जितेन्द्र देवतवाल तथा पायलेट राजेश गोस्वामी घटना स्थल पर मौके पर पहुचे तथा घायलो को प्राथमिक उपचार देकर जिला अस्पताल पहुचाया।

Videos similaires